जिला साहू संघ - दुर्ग युवक - युवती परिचय सम्मेलन, कार्यालय - साहू सदन, केलाबाड़ी, दुर्ग, छत्तीसगढ़, 33 वाँ युवक - युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 17 नवंबर 2024, रविवार, प्रातः 11.00 बजे से स्थान कचना धुरूवा देवालय (गोड़वाना भवन) सिविल लाईन, उतई रोड, दुर्ग , WhatsApp No. 7049550331

परिचय सम्मेलन में भाग लेने हेतु नियम एवं शर्ते
1. प्रतिभागी युवक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं युवती की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है।
2. पंजीयन राशि 500 /- रूपये प्रति प्रतिभागी दिनाँक 03.11.2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। तत्पश्चात किसी भी प्रकार से पंजीयन प्रपत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
3. एक रंगीन फोटो (पासपोर्ट साईज ) फार्म में चिपकावें एवं एक फोटो अलग से संलग्न करें जिसके पीछे नाम, पता एवं फोन नंबर स्पष्ट लिखा हो।
4. विधवा / विधुर, एवं विधिवत तलाकशुदा पंजीयन करा सकते हैं। फार्म के ऊपर स्पष्ट उल्लेखित करें (लाल / हरे रंग से ) ।
5. मूल रसीद प्रस्तुत करने पर ही परिचायिका दी जावेगी एवं कार्यक्रम दिवस से 10 दिन के बाद पत्रिका देने की जवाबदारी आयोजक की नही होगी 6. प्रतिभागी परिचय सम्मेलन में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो तभी यह आयोजन सार्थक होगा।
7. आयोजकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade