अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौर एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया, कार्यकारी अध्यक्ष ओमेश राठौर, उज्जैन संभाग प्रभारी महेश सोलंकी और मीडिया प्रभारी बद्रीलाल चौहान ने बताया कि माँ कर्मादेवी की 1008 वीं जयंती पूरे देश भर में तेली समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इंदौर - श्री सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज द्वारा सिलावट पूरा धर्मशाला सुबह 6 बजे प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया जो कि बियाबानी चौराहा होते हुए कैला माता देवी मंदिर, वैष्णव कन्या विद्यालय, मालगंज चौराहा, कांच मंदिर, नरसिंह बाजार होते हुए वापस सिलावट पूरा साहू समाज मंदिर पर समापन किया गया।
गढ़वा : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन गढ़वा के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता के टंडवा पुल स्थित संस्थान के प्रांगण में सोमवार को संगठन द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी का जन्म जयंती समारोह मनाया गया । कार्यक्रम का उदघाटन मां कर्मा देवी के तस्वीर पर माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता द्वारा किया गया ।
बैतूल। कांतिशिवा टॉकीज में 5 अप्रैल से शानदार हिंदी धार्मिक फिल्म मेरी मां कर्मा का प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार 9 अप्रैल को साहू समाज के सदस्यों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर फिल्म का आनंद लिया। फिल्म में साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा के जीवन से जुड़े पहलुओं को फिल्मांकन किया गया है।
दूनी साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी का जन्मोत्सव दूजा माता की धर्मशाला में मनाया गया। दूनी साहू समाज के महिला और पुरुष ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तेली पिछड़ा वैश्य महासभा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू ने मां कर्मा देवी की जीवनी पर प्रकाश डाला।