हटा / मड़ियादौ । साहू तेली समाज की आराध्य भक्त प्रवर मां कर्मा देवी जी की 1005 वी जयंती परपंरा अनुसार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इसी बीच हटा साहू समाज एवं स्नेह साहू समाज प्रतिनिधि मंडल द्वारा राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि करण साहू एवं जिले के कलेक्टर तरुण राठी एवं जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया गया है ।
रायपुर । साहू तेली समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर साहू समाज के परंपरागत व्यवसाय को पुनर्जीवित कर समाज के विकास एवं कल्याण हेतु तेल बोर्ड गठन करने की मांग की उन्होंने अपने समर्थन में कहा है कि छत्तीसगढ़ मे पिछड़ा वर्ग से आने वाले अधिकांश समाज का अपना एक परंपरागत व्यवसाय रहा है जिसके अंतर्गत आने वाले अधिकांश वर्ग के लोग
रायपुर संभाग के पाँचों जिले में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपए देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री भूपेश
रायपुर - छत्तीसगढ़ में तेलघानी बोर्ड का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रविवार को महासमुंद में साहू समाज के संभाग स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन, पत्रिका विमोचन एवं अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की ।
तखतपुर - माता राजिम जयंती के शुभ अवसर पर साहू भवन निगारबन्द में तहसील साहू संघ एवं युवा प्रकोष्ठ तखतपुर के तत्वावधान में माता राजिम की महाआरती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर तहसील साहू संघ अध्यक्ष शंकर साहू ने स्वजातीय महा पुरुषों को याद किया व उनके कार्यों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की बात कही । संपत साहू सरंक्षक ने राजिम माता की महिमा का वर्णन किया
ब्यावर साहू समाज द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की 1004 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से ब्यावर के साहू वाटिका में 125000 बत्तियों से महाआरती करके मनाई गई। साहू समाज द्वारा प्रतिवर्ष मां कर्मा बाई की जयंती इसी प्रकार मनाई जाती है वह आगे भी प्रतिवर्ष मनाई जाएगी । महाआरती के पश्चात सभी साहू समाज के समाजबंधुओं को प्रसाद वितरण किया गया।