झिरीया तेली (साहू) समाज, विदर्भ प्रदेश के पद ग्रहण , नियुक्ति पत्र वाटप, नवनियुक्त कार्यकारीणी महा अधिवेशन कार्यक्रम 14 जनवरी को झिरीया तेली (साहू) समाज, विदर्भ प्रदेश के समस्त नवनियुक्त्त समानिय प्रकोष्ठ अध्यक्ष, ग्रामीण अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, परिक्षैत्रिय अध्यक्ष एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगणो का पदग्रहण , नियुक्ति पत्र वितरण, सम्मान, और समाजिक चर्चा सत्र का कार्यक्रम मकरसंक्राति के पावन के दिन- रविवार, 14 जनवरी को, दोपहर 1 बजे से , नागपुर एवं विदर्भ के हद्रय स्थल एवं कार्यक्रम स्थान - विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन समागृह , झाँसी रानी चौक , सिताबर्डी , नागपुर मे आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में सभी सम्मानिय गणो को सादर आमंत्रित हैं । अभी अन्य नियुक्ति का कार्यक्रम जारी रहेगा । समाज का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर एक मजबूत एवं समृद्ध, प्रगतिशील समाज बनाने का लक्ष्य है । आप सभी से निवेदन है की समाज के लक्क्ष को पुरा करने के लिए समाज में जुड़कर कार्य करे एव सहयोग प्रदान करीऐ । धन्यवाद , जय कर्मा माता

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade