राजस्थान बाराँ जिला राठौर तेलियान पंचायत छपडा - छीपाबडौद के तत्वधान में द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 12 मार्च 2018 सोमवार को डोलम रोड छीपाबडौद बाराँ जिला में आयोजित किया जा रहा है । सभी राठौर तेली समाज से निवेदन किया गया है कि वह अपनी विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों का विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं करवा कर सुखी एवं समृद्धशाली बनने के साथ सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान में सहयोग देते हुए समाज एकता एवं उन्नति में सहभागी बने । इसके कार्यक्रम का स्वरूप इस प्रकार का होगा अकरा मार्च 2018 रविवार विमान आगमन सायं 4:00 बजे , 12 मार्च 2018 सोमवार गणेश पूजन प्रातः 8:00 बजे, 12 मार्च 2018 प्रातः 8:00 बजे प्रीती भोजन का कार्यक्रम, 12 मार्च 2018 पानी ग्रहण सोमवार 6:00 बजे । 12 मार्च 2018 सोमवार शुभ आशीष रात्रि 8:00 बजे । सभी राठौर तेलियान समाज की अपील की जाती है कि इस कार्यक्रम में सहपरिवार पधार के इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade