भक्त माँ कर्मा जंयती मनाई गई झिरीया तेली (साहू) समाज विदर्भ प्रदेश की ओर 13 मार्च को भक्त माँ कर्मा जयंती के पावन पर्व पर श्री भानुराम साहू इनके निवास एवं जनसंपर्क कार्यालय दुर्गा नगर, नवीन नगर के पास , पारडी, पुर्व नागपुर मे आरती पुजा के साथ कर्मा माता जंयती मनाई गई। साथ में शुभारंभ हुई । इस अवसर पर मुख्य रुप से केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू, अखिल भारतीय तेली -साहू वैश्य महासभा न्यु दिल्ली के केंद्रीय महीला अध्यक्ष सौ सुमन साहू , केंद्रीय प्रचार प्रमुख बलदाऊ साहू, डाॅक्टर प्रकोष्ठ के कार्यध्यक्ष डाॅ राजकुमार साहू, केंद्रीय प्रवक्ता भानुराम साहू, राकेश साहू, संदीप साहू, अमरसिंग साहू, कोमेश्वर अठभेय्या, झानिकराम साहू, सेवक साहू एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे । 18 मार्च को भव्य कर्मा माता जंयती कार्यक्रम आयोजन मधुकरराव जी महाकाळकर सांस्कृतिक सभागृह, कलमना मार्केट गेट के सामने, पुर्व नागपुर मे किया गया है ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade