राजगढ़, गुना सहित राजस्थान के झालावाड़ जिले के संयुक्त तत्वावधान में अभा मां कर्मादेवी शक्तिपीठ घुरेल धाम (गिन्दौरहाट) पर 18 अप्रेल बुधवार को आयोजित साहू समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में जशोदा बेन मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी) मुख्य अतिथि के रुप शामिल होकर नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद देगी । जानकारी देते हुए सम्मेलन समिति अध्यक्ष नंदकिशोर साहू, मोहन साहू, अमृतलाल साहू, रामबाबू साहू ने बताया कि जशोदा बेन के साथ ही रामनारायण साहू लखनऊ, उमेश नंदलाल, सुनील साहू अमरवती, जगदीश साहू उनियारा, नरेंद्र साहू डबरा, सतेंद्र साहू, योगेश साहू भोपाल, दिनेश साहू दतिया, राजाराम साहू उज्जैन, पारुल साहू सुरखी विधायक, रतिलाल गुप्ता बाम्बे, भरत साहू उज्जैन, एसपी गुप्ता मुंबई, राधा साहू, रचना राठौर, भूपेंद्र राठौर कोटा, ओमप्रकाश नरवरिया उदयपुर, जीएल गुप्ता, रमाशंकर दिल्ल सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अतिथि के रुप में सम्मेलन में मौजूद रहकर नवयुगल जोड़ों को आर्शीवाद देंगे।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade