चंडीगढ़ शहर में आयोजित इंडिया ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता में साहू तेली समाज की प्रतिभावान श्वेता साहू को टाइटल विनर मिसेज इंडिया ब्यूटी क्वीन के खिताब से नवाजा गया । श्वेता साहू ने बताया कि दिसंबर में झांसी शहर में मिस एंड मिसेज इंडिया इस प्रतियोगिता का ऑडिशन हुआ था उसमें वह विजेता घोषित हुई थी । उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में मिस एंड मिसेज प्रतियोगिता में भाग लिया । इस कंपटीशन में देश के सभी राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था । इस प्रतियोगिता में कुल 4 राउंड हुए । इन चारों में इंट्रोडक्शन कम डिजाइनर राउंड, वेस्टर्न राउंड, इनोवेशन एंड टैलेंट राउंड और चौथा आखिरी राउंड फाइनल एंड आईक्यू राउंड तक आते-आते उनका विजेता बनना तय हो गया। श्वेता साहू ने यह बताया कि वह चारों प्रतियोगिता में वह रनर अप की की भूमिका में रही । श्वेता साहू खुद एक ब्यूटीशन का काम करती है । इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता बन चुकी है । विजेता घोषित होने पर उनके और उनके परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा । इस प्रतियोगिता के लिए उनके परिवार और पति ने उनका हौसला बढ़ाया । श्वेता सिंह ने यह कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं की हौसला अफजाई होती हैं । सीता साहू ने कहा कि अब देश की सभी वर्गों की महिलाएं अपनी पहचान बनाती जा रही है महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है वहीं उन्होंने साहू तेली समाज की महिलाओं को आत्मबल बढ़ाते हुए कहां की साहू तेली समाज की महिलाओं को भी घर के बाहर निकलकर अपनी पहचान बनाए और समाज को एक अलग पहचान दिलाई ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade