ब्यावर साहू समाज नवयुवक मंडल व साहू समाज महिला मंडल की ओर से मंगलवार को बिजयनगर रोड स्थित साहू वाटिका में लहरिया महोत्सव का आयोजन किया गया । नवयुवक मंडल अध्यक्ष ब्रिजेश साह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया मौजूद रहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति बबिता चौहान ने की। वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जवाजा प्रधान गायत्री रावत व सुनीता रावत व डॉ.अमिता टंडन मौजूद रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर सफलता प्राप्त कर रही हैं । इस कड़ी में ब्यावर साहू समाज द्वारा समाज की महिलाओं के लिए भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत लहरिया उत्सव आयोजित करना समाज की महिलाओं के सशक्तिकरण के रुप में एक अच्छा कदम है । लहरिया प्रतियोगिता में प्रथम विजेता महिलाओं के साथ ही उपस्थित वरिष्ठ महिलाओं का सभी सम्मान किया गया । कार्यक्रम में ललिता, सरोज, रेखा, मनीषा सहित अन्य मौजूद रहे ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade