शिक्षा एवं एकता के साथ ही तेली साहू समाज बढ़ेगा आगे : लखन
मां कर्मा महोत्सव में निकली शोभायात्रा
तखतपुर - मां कर्मा जयंती महोत्सव तेली साहू समाज द्वारा बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया.मां कर्मा की शोभा यात्रा निकाली गई वहीं मंचीय कार्यक्रम भी आयोजित रहा.
 मां कर्मा जयंती महोत्सव में प्रातः 10 बजे सामाजिक युवाओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकालकर समूचे नगर का भ्रमण किया गया.दोपहर 12 बजे ठाकुर देव मंदिर के पास लंगर उपरांत शोभा यात्रा आरंभ हुई जो बड़ा बाजार, नया बस स्टैंड चौक, बजरंग नगर, पुराना बस स्टैंड चौक, मां महामाया चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए सामुदायिक भवन पहुंची. शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया. स्वागत भाषण देते हुए हिमांचल साहू ने समाज की उपलब्धियों और विकास की दिशा में बढ़ते कदम की जानकारियां दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि कर्मा जयंती से साहू समाज का आत्मबल काफी बढ़ा है, शिक्षा सामाजिक संगठन आर्थिक प्रशासनिक दखल अनिवार्य है तभी समाज आगे बढ़ेगा वैसे पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में साहू समाज ने काफी तरक्की की है किंतु हमें यही ना रुकतेहुए और आगे बढ़ना है इसके लिए सामाजिक एकता और समाज में शिक्षा की अनिवार्यता आवश्यक है. जिला अध्यक्ष तिलक राम साहू ने कहा कि जिस समाज में हमने जन्म लिया है वह हम पर एक ऋण हैं जिसे सर्व समाज का सम्मान करके चुकाना है.पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा कि संत माता कर्मा ने अपना पूरा जीवन समाज की उन्नति और उसकी रक्षा के लिए व्यतीत किया अतः अब हम उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर जीवन सार्थक करेंगे. थानेश्वर साहू ने कहा कि युवाओं में जोश और उत्साह देखकर लगता है कि साहू समाज आने वाले दिनों में और भी प्रगति करेगा. कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि साहू समाज के विकास के लिए हमें अन्य समाज का अनुसरण करनाचाहिए. भूमिका साहू ने स्व. भरत लाल साहू प्रवेश द्वार के लिए 1 लाख रुपए की घोषणा की. सत्यप्रकाश साहू ने कहा कि जरूरतमंद कि मदद करके हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं. बलदाऊ साहू ने कहा कि तखतपुर मुंगेली बिलासपुर दोनों जिले का बीच का समन्वय स्थापित करता है अतः यहां के सामाजिक जनों का दखलदोनों जिला में बराबरी से है. कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथियों को स्मृति चिंह श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया. संत माता कर्मा के प्रसाद का वितरण हुआ. कार्यक्रम का संचालन पार्षद संदीप साहू एवं आभार प्रदर्शन राम लाल साहू ने किया. इस अवसर पर शंकर लाल साहू राम बहोरन साहू भुनेश्वर साहू नैनलालसाहडॉ.संतोष साहू संजय साहू दिनेश साह उमेश साहू अन्ना साहू रविंद्र साह श्रीमती सुकृति साहू जलेश्वर साहू रतिराम साहू राजकुमार साहू नंदकुमार साहू उमाशंकर साहू योगेश्वर साहू दीपक निहालराजसाहूऋतिक ऋषभ अमन चंद्रभान साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे.
    मां कर्मा जयंती महोत्सव में प्रातः 10 बजे सामाजिक युवाओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकालकर समूचे नगर का भ्रमण किया गया.दोपहर 12 बजे ठाकुर देव मंदिर के पास लंगर उपरांत शोभा यात्रा आरंभ हुई जो बड़ा बाजार, नया बस स्टैंड चौक, बजरंग नगर, पुराना बस स्टैंड चौक, मां महामाया चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए सामुदायिक भवन पहुंची. शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया. स्वागत भाषण देते हुए हिमांचल साहू ने समाज की उपलब्धियों और विकास की दिशा में बढ़ते कदम की जानकारियां दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि कर्मा जयंती से साहू समाज का आत्मबल काफी बढ़ा है, शिक्षा सामाजिक संगठन आर्थिक प्रशासनिक दखल अनिवार्य है तभी समाज आगे बढ़ेगा वैसे पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में साहू समाज ने काफी तरक्की की है किंतु हमें यही ना रुकतेहुए और आगे बढ़ना है इसके लिए सामाजिक एकता और समाज में शिक्षा की अनिवार्यता आवश्यक है. जिला अध्यक्ष तिलक राम साहू ने कहा कि जिस समाज में हमने जन्म लिया है वह हम पर एक ऋण हैं जिसे सर्व समाज का सम्मान करके चुकाना है.पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा कि संत माता कर्मा ने अपना पूरा जीवन समाज की उन्नति और उसकी रक्षा के लिए व्यतीत किया अतः अब हम उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर जीवन सार्थक करेंगे. थानेश्वर साहू ने कहा कि युवाओं में जोश और उत्साह देखकर लगता है कि साहू समाज आने वाले दिनों में और भी प्रगति करेगा. कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि साहू समाज के विकास के लिए हमें अन्य समाज का अनुसरण करनाचाहिए. भूमिका साहू ने स्व. भरत लाल साहू प्रवेश द्वार के लिए 1 लाख रुपए की घोषणा की. सत्यप्रकाश साहू ने कहा कि जरूरतमंद कि मदद करके हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं. बलदाऊ साहू ने कहा कि तखतपुर मुंगेली बिलासपुर दोनों जिले का बीच का समन्वय स्थापित करता है अतः यहां के सामाजिक जनों का दखलदोनों जिला में बराबरी से है. कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथियों को स्मृति चिंह श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया. संत माता कर्मा के प्रसाद का वितरण हुआ. कार्यक्रम का संचालन पार्षद संदीप साहू एवं आभार प्रदर्शन राम लाल साहू ने किया. इस अवसर पर शंकर लाल साहू राम बहोरन साहू भुनेश्वर साहू नैनलालसाहडॉ.संतोष साहू संजय साहू दिनेश साह उमेश साहू अन्ना साहू रविंद्र साह श्रीमती सुकृति साहू जलेश्वर साहू रतिराम साहू राजकुमार साहू नंदकुमार साहू उमाशंकर साहू योगेश्वर साहू दीपक निहालराजसाहूऋतिक ऋषभ अमन चंद्रभान साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे.
 संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
   
										संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
									   
									
								
								
								
									 
										 महाराष्ट्र तेली समाज
  
										 महाराष्ट्र तेली समाज 
										
								 
								
								
								
									 
										
											 जय संताजी, तेली समाज
   
											जय संताजी, तेली समाज 
									
								 
								
								
								
								
									 
										 तेली समाज You Tube
  
										तेली समाज You Tube 
											
								
								
							 Sant Santaji Maharaj Jagnade
					 Sant Santaji Maharaj Jagnade  
									   
									   
									   
									   
									   
									   
									  