जबलपुर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री रामेश्वर तेली से राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू ने तेली समाज के लिए पेट्रोल पंप पर आरक्षण की मांग की। साहू समाज का मूलभूत व्यवसाय तेल का रहा है लेकिन वर्तमान समय में यह व्यवसाय समाज से दूर होता जा रहा है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से पेट्रोल एवं डीजल पंप मैं साहू समाज के लिए आरक्षण की मांग करते हुए कहा कि पेट्रोल एवं डीजल तेल की श्रेणी में आता है और तेली समाज को पेट्रोल पंप खोलने पर आरक्षण मिलेगा तो साहू समाज आर्थिक रूप से मजबूत होगा।
प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू ने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री को सौंपें ज्ञापन में मांग की है कि वर्तमान समय में पेट्रोल-डीजल पंप के व्यवसाय में अन्य समाज के लोगों को वरीयता दी जा रही है और साहू समाज की उपेक्षा की जा रही है। इसलिए साहू समाज इस व्यवसाय में आरक्षण की मांग करता है। श्री साहू ने कहा कि देश भर में साहू समाज के लोग अनाज,खाद्य तेलों से लेकर अन्य व्यवसाय में अग्रणी हैं और उनक सफलतापूर्वक संचालन कर रहें हैं। लेकिन सिर्फ पेट्रोल-डीजल पंप व्यवसाय में ही साहू समाज पीछे रह गया है। यदि साहू समाज को इस व्यवसाय में उचित अवसर दिया जाएगा तो यह व्यवसाय भी दिन दूगनी औ रात चौगुनी तरकी करेगा। वहीं साहू समाज आर्थिक रूप से न सिर्फ मजबूत होगा बल्कि समाज के अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के लिए भी भरपूर सहयोग करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू ने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री रामेश्वर तेली को सौंपे गए ज्ञापन में साहू समाज की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए भी कई बिंदुओं पर चर्चा कर उनमें सहयोग की अपेक्षा की है। मंत्री श्री तेली ने प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू की मांगों पर विचार करने का पूर्ण आवश्वासन दिया है।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade