विसापुर (सं.) तेली समाजरत्न, खगोलशास्त्री डॉ. मेघनाथ शहा की 128 वीं जयंती तेली समाज की ओर से मनाई गई. कार्यक्रम में तेली समाज के अध्यक्ष नरेंद्र ईटनकर, उपाध्यक्ष दिनकर गिरडकर, सचिव अक्षय देशमुख, कोषाध्यक्ष नंदू गिरडकर, सहसचिव संतोष वैरागड़े, सदस्य रामदास हरणे, विजय गिरडकर, अरुण बावणे, रोशन गिरडकर, प्रितम पाटणकर, पिंकू गिरडकर, गुरुदेव सेवा मंडल के अनिल टोंगे आदि उपस्थित थे. नरेंद्र ईटनकर ने डॉ. मेघनाथ शहा की जीवनी पर प्रकाश डाला. समाज और देश के लिए किए उनके योगदान की जानकारी दी. प्रस्तावना नंद गिरडकर तथा संचालन व आभार प्रदर्शन अक्षय देशमख ने किया.

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade