झाँसी साहू कल्याण समिति माँ कर्माबाई जयंती धूमधाम से मनाई गई

भक्तशिरोमणि माँ कर्माबाई की 1006 वी जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई

     बरुआसागर झाँसी - भक्त शिरोमणि माँ कर्माबाई की 1006 वी जयंती के अवसर पर साहू कल्याण समिति के तत्वावधान में श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं माँ कर्मा बाई की प्रतिमा का अनावरण कर तिलक एवं पुष्प अर्पित किये गये। इसके पश्चात माँ कर्माबाई के जीवन की सराहना करते हुए लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें नगर के साहू समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे । साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माँ कर्माबाई की जयंती पर नगर के साहू कल्याण समिति द्वारा भक्त माँ कर्माबाई जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें शोभा यात्रा वाहन रैली आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए। वाहन रैली मुहल्ला कटरा चौकी स्थिति श्री राम जानकी मन्दिर से प्रारंभ हुई। जो नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई । पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हो गयी । इसके बाद माँ कर्माबाई की प्रतिमा सहित शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा नगर के विभिन्न चौराहों, गलियों, आदि भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर में पहुँच कर समाप्त हो गयी। शोभा यात्रा का जगह जगह पूजा अर्चना एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में लोग माँ कर्माबाई की जयकारे लगाते एवं ओर ढोल नगाड़ो की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे।

Jhansi Sahu Kalyan Samiti maa Karma Bai Jayanti

     नगर के मोहल्ला कटरा में स्थित भगवान श्री रामजानकी मन्दिर के प्रांगण में आज सोमवार को साहू समाज की आराध्य देवी भक्त कर्माबाई की जयंती के द्वितीय दिवस पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। तदोपरांत भंडारा का आयोजन किया गया। बबीना विधानसभा से पुनः नवनिर्मित विधायक राजीव सिंह पारीछा के भाई राजपाल सिंह ने अपने उध्बोधन में कहा कि साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माँ कर्माबाई की जयंती पर जो साहू समाज ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया और मुझे और मेरे परिवार को इस कार्यक्रम का साक्षी बना कर जो सम्मान दिया है। इसके लिये में साहू समाज ऋशी रहूंगा। साहू समाज की एकजुटता देखकर में बहुत प्रसन्न हूँ। महिला सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निरतंर कार्य कर रही है। जिससे प्रदेश की नारीशक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल साहू, रूपेश नायक, संदीप जैन, मोनू नायक, राजेश साह, पंडित मनीष दबे, राजीव साह, राजेश साहू, रामसेवक साहू , गनेश साहू, रामनारायण साहू, गिरधारी लाल साहू, कालीचरन साहू, राकेश साहू, मदन लाल साहू, सियाराम साहू, महेन्द्र कुमार साहू, धर्मेन्द्र साहू, मनीष साहू, विनोद साहू, अनूप साहू, आनन्द साहू, नन्दू साहू, प्रमोद साहू, जयनारायण साहू, भगवत साहू, कृपाराम साहू, रामभरोसे साहू, अमित साहू, अखलेश साहू पार्षद, चंद्रभान साहू, विनोद साहू, सुरेंद्र साहू, अरविंद साहू, शंकर साहू, आदि सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद रहे।

दिनांक 04-04-2022 13:45:16
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in