उदयपुर - उदयपुर के भींडर में चोकला पंच की बैठक केरेश्वर महादेव में प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू के निर्देशन में एक विशाल सभा बुलाई गयी । संरक्षक गंगाराम विलपुरा, व उदयपुर जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभा मे निर्णय हुआ कि तेल हमारा परंपरागत व्यापार है इसलिए अन्य राज्यो की तर्ज पर राजस्थान में भी तेल घाणी बोर्ड का गठन होना चाहिए। इसके लिए उदयपुर संभाग अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र साहू ने कहा कि राजस्थान के अन्य संभाग के तर्ज पर उदयपुर संभाग के सभी जिलो में घर-घर तेली जोडो अभियान की शुरुआत की गई है। बैठक में नए पदाधिकारीयो जिसमें संरक्षक सुखलाल बन्दवाल भिण्डर, गंगाराम विलपुरा कानोड, धनराज विलपुरा बान्सी,गहेरीलाल गेदवाल महुडा, गोपीलाल विलपुरा लुणदा अध्यक्ष श्यामसुंदर साहु भिण्डर, कार्यकारी अध्यक्ष गोविद नैणावा धरियावद, महामंत्री नविन सोनावा बडी सादडी, सचिव श्ववण कुमार सोनावा बम्बोरी, कोषाध्यक्ष रामेश्वरलाल दशोरा सहमंत्री ओमप्रकाश कसोदणीया डुगला, सहसचिव मदनलाल विलपुरा बान्सी, उपाध्यक्ष धनराज जरवार बड़ीसादड़ी, भेरुलाल बातरा सगेसरा ?, मांगीलाल जालीवाल बिलोदा, दयाराम सरथलिया धरियावद, दलीचन्द विलपुरा कानोड, प्रकाशचंद आश्रमा बोहीडा, उदयलाल वगेरवाल भिन्डर, रमेशचन्द्र लोहन्डिया मेनार, जयशंकर कसोदणिया डुगला, संगठन मंत्री उदयलाल दया वल्लभनगर, गणेश विलपुरा कानोड, दिनेश बदवाल भिन्डर, नरेश वगेरवाल भिन्डर, भगवान सरथलिया धरियावद, बंशीलाल विलपुरा लुन्दा , प्रवक्ता कैलाश वगेरवार भिन्डर कार्यकारिणी सदस्य तनसुख बंदवार, गोवर्धन जादम जूजपुरा, लक्ष्मी लाल बातरा सगेसरा, सत्यनारायण पंचोली बोहीडा, पुष्कर डगवाल खेरोदा, लक्ष्मीलाल मंगरोला आकोला, भंवर लाल मेराणिया बासड़ा, गणपत पडियार बड़ीसादड़ी, कन्हैया लाल नैणावा दुढिया, संगठन मंत्री, सह मंत्री ओमप्रकाश कशोदणीया डुगला, मदन कसोदणिया धरियावद,सह सचिव मदनलाल विलपुरा बान्शी, सहित सर्वसमिति से कार्यकारिणी की धोषणा की गई।
जिला अध्यक्ष श्याम सुन्दर साहु ने कार्यकारिणी की धोषणा करते हुए संरक्षक गंगाराम विलपुरा ने सभी को शपथ ग्रहण करवाई बेठक मे समाज द्वारा जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर साहु एंव कार्यकारिणी को ओपरणा पहनाते हुए सभी को मीठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर साहु ने बेठक मे बताया के आप सभी भाईयो सहयोग से ही निष्पक्ष समाज के लिये बनाये गये नियमो की पालना करते हुए समाज हित के लिये कार्य होगे। समाज की व्यापार में भागीदारी सुनिश्चित करने लिए तेल घाणी बोर्ड के गठन की मांग सरकार से करेंगे जिससे समाज के युवाओं को रोजगार की समस्या खत्म हो। बेठक मे शादी ब्याह एंव अन्य सामाजिक कार्यक्रमो मे ससुराल पक्ष एंव नैनिहाल की पहेरावणी मान्य होगी।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade