कोडरमा - राष्ट्रीय तेली साहू तेली महासंगठन झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह उतरी छोटानागपुर के प्रमंडल प्रभारी केदार साव ने मृतक परिवार से मिलकर पुरी जानकारी लिया । मौके पर जिलाध्यक्ष किशोर साव, भुवनेश्वर साव, संतोष साव, शंकर साव, नरेन्द्र साव मौजूद थे श्री साहू ने बताया कि 13 अप्रैल 2022 को अर्जुन साहु की हत्या पुलिसकर्मियों के द्वारा कर दिया गया था । कोडरमा के आरक्षी अधिक्षक ने आश्वासन दिया था कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाएगा मृतक परिवार के बच्चों को सरकारी खर्च पर शिक्षा दिया जाएगा सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा ऐसे कई आश्वासन दिये गये थे परन्तु मृतक परिवार को आज तक मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं मिल सका सभी आश्वासन धरे के धरे रह गये और मृतक परिवार ठगा सा महसूस कर रहा है । राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मृतक परिवार के साथ अन्याय होने नहीं देगा । बहुत जल्द जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade