गाँधी भवन, रेजिडेंसी के सामने, कैसरबाग, लखनऊ (साहू, गुप्ता, राठौर, जैसवाल, मोदी, शाह इत्यादि तैलिक समाज के सभी घटकों का हार्दिक स्वागत) दिनांक 17 सितम्बर, शनिवार, 2022 समय प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक, मुख्य अतिथि भुतपूर्व राज्य सभा सांसद, तैलिक गौरव श्रद्धेय श्री रामनरायण साहू 'बाबूजी', श्री राकेश राठौर 'गुरु जी (विधायक सीतापुर) नगर विकास राज्य मंत्री, उ.प्र. सरकार, अध्यक्ष/आयोजक देश, धर्म, जाति हेतू पूर्णतः समर्पित तैलिक समाज आलोक गुप्ता, सह-आयोजक श्याम सुन्दर साहू
आज के समय की आवश्यकता अनुसार जैसे अन्य समुदायो (हलवाई, चौरसिया, ब्राह्मण, माली, कुशवाहा समाज इत्यादि) के विवाह परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह सफल हो रहे हैं। इसी तरह हमारे तैलिक वैश्य समुदाय लखनऊ के विवाह परिचय सम्मेलन की श्रंखला में यह "तृतीय राज्य स्तरीय तैलिक विवाह परिचय सम्मेलन" आगामी 17 सितम्बर दिन शनिवार (भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस एवं श्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिवस) 2022 को होने जा रहा है अत: सभी से निवेदन किया है विगत वर्षों की भांति उत्तर प्रदेश राज्य के भिन्न-भिन्न शहरों से अपने विवाह योग्य पुत्र-पुत्री या अपने सम्बन्धियों सहित गाँधी भवन (करन भाई हॉल) कैसरबाग, रेजिडेन्सी के सामने लखनऊ में पधारकर उचित वर-वध की खोज समाप्त करें।
हम लोग matrimonial sites पर 5000 रूपये में रजिस्ट्रेशन करा कर या किसी अखबार में 3000 रूपये देकर विवाह कालम में विज्ञापन देकर मन पसन्द 10 रिश्ते भी नहीं पाते हैं । पर यहाँ अपने साहू समुदाय के तैलिक विवाह परिचय सम्मेलन में "तैलिक आलोक विवाह परिचय" द्वारा संकलित सिर्फ उत्तर प्रदेश के 800 विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा जिसमें हर कैटेगिरी (सरकारी सर्विस, साॅफ्टवेयर इंजीनियर, विधवा, विधुर, बड़े विजनेस मैन, मांगलिक, विकलांग, अलग-अलग शहरों की फाइल) में निःशुल्क देखने को मिलेगें । हो सकता है ईश्वर कृपा या माता कर्माबाई के आशीर्वाद से आपको इसी स्थान पर मन चाहा वर-वधू मिल जाये । समाज की एकता व विवाह में होने वाली समस्याओं को देखते हुए सम्मेलन में आपकी उपस्थिती प्रार्थनिय है अतः अपने व्यस्त समय में से कुछ समय व दान समाज के लिए भी निकालें। वर्ना यदि हम समाज के काम नहीं आयेंगे तो समाज भी हमारे काम नहीं आयेगा । सम्मेलन में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।
सम्मेलन स्थल पर आपके लिए चाय नाश्ता, पूडी सब्जी, पानी, फोटोग्राफी, सेल्फी प्वाइन्ट की व्यवस्था की गई है । सुबह अन्य शहरों से आने वाले स्वजातिय बन्धुओं के लिए नहाने धोने व विश्राम के लिए कमरों की व्यवस्था की गई है । सम्मेलन स्थल पर यशश्वी तैलिक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म दिवस भी भव्य रूप में मनाया जायेगा । मो. : 9793392440
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade