भीलवाड़ा तेली समाज समाज के युवाओं द्वारा प्रदेशाध्यक्ष एसएन साहू की अनुशंसा व समाज के युवाओं के नेतृत्व में जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीना को तेली घाणी बोर्ड के संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया, विधायक महोदय ने तत्काल मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर मांग से अनग्रहित करवाया इस दौरान गणेश तेली. कालूं तेली, राजू तेली, जितेंद्र तेली, सत्यनारायण तेली, नवरतन तेली, कमलेश तेली, रामधन तेली, रामलाल तेली, बजरंग तेली, मुकेश तेली, राजेश साहू, संजय तेली, खेमचंद तेली, आदि समाज के युवा मौजूद थे ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade