जमशेदपुर, 15 सितम्बर राज्य सरकार द्धारा झारखंड में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा करने की खुशी में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की महिला जिला कमेटी की सदस्यों ने जिलाध्यक्ष राकेश साहू को माला पहनाकर एवं फूलों का बुके देकर स्वागत किया । मौके पर महिलाओं ने कहा कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर राकेश साहू ने आंदोलन एवं संघर्ष कर अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखा था । राकेश साहू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बधाई दिया । साथ ही तेली समाज का जाति प्रमाण पत्र सरल प्रक्रिया से निर्गत हो इसके लिए मांग किया । मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की बात भी कही । इस अवसर पर पूजा साहू, सीमा साहू, सरिता गुप्ता, रेनू साहू, सुरेश कुमार, सत्यदेव, स्वेता, बंटी गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade