जिला तेली साहू समाज बालाघाट ने 10 अक्टूबर को सम्मान समारोह व शपथ ग्रहण का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया है। इस सम्मान समारोह में मप्र तैलिक साहू महासभा के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष ताराचंद साह. महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष आभा दीपक साहू और बालाघाट जिले में वर्ष 2022 में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत, नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा । वहीं महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी होगा ।
जिला तेली साहू समाज के सहसचिव कन्हैयालाल हटवार ने बताया कि इस सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रुप से प्रदेश कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार रमेश के साहू इटारसी, कमलेश साहू रहली, ओमप्रकाश साहू भोपाल,रमेश साहू बैरसिया, हितेश साहू उदयपुरा, शिवदयाल साहू सिमरैया बरेली उपस्थित रहेंगे । वहीं कार्यक्रम में मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, मंत्री रामकिशोर कावरे, लांजी विधायक हिना कावरे, तुमसर विधायक राजू माणिकराव कारेमोरे, जिला पंचायत बालाघाट अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार, नपा बालाघाट अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक तुमसर अनिल बावनकर, पूर्व विधायक लांजी किशोर समरिते बतौर अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर सभी स्वजातीय बंधुओं से उपस्थिति की अपील जिला तेली साहू समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा राजा साहू, युवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण मदनकर, सचिव एसएल कावड़े सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने की है ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade