लोहरदगा : विकास कुमार साहू की कुडू में निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखंड लोहरदगा जिला समिति के तत्वावधान एवं युवा जिलाध्यक्ष आदित्य साहू की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त के समक्ष समाहरणालय मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए । उक्त धरना कार्यक्रम के समर्थन में राँची, खूँटी और गुलाम जिला के लोग भी शामिल हुए। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि तीन सूत्री मांगों पर जल्द से जल्द मृतक परिवार को सहानुभूति पूर्वक न्याय मिली, तो राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखंड को तीव्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन होगी। संबोधित करने वालों में राँची के हरिनाथ साहू, गुमला के संजय साहू, खूँटी के कुमार ब्रजकिशोर, लातेहार जिला के बालेश्वर साहू, महेश्वर साहू, लोहरदगा के आदित्य साहू, मनीष साहू आदि शामिल थे। सभी वक्ताओं ने प्रशासन से मांग किया कि अविलंब पीड़ति परिवार को उचित मुआवजा, परिवार के सरकारी नौकरी एवं हत्या में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि विगत 15 नवम्बर को कुडू प्रखण्ड के लक्ष्मी नगर निवासी विकास कुमार साहू की निर्मम हत्या कर दी गई थी साथ ही इनके परिवार के लोगों पर भी जानलेवा हमला हुआ था ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade