कांके थाना क्षेत्र के होचर गांव में पिछले दिनों दिनांक 21 जनवरी 2023 दिन शनिवार को लगभग शाम 4:00 बजे युवा समाजसेवी राजू साहू को कुछ अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला करते हुए गोली मार कल जख्मी कर दिया था। जबकि घटनास्थल पर मिले हत्यारों का देसी कट्टा सहित दो मोबाइल फोन एवं सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सुपुर्द किया गया, लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों को पकड़ने में पुलिस विफल रहा है, सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की मांग एवं कांके क्षेत्र में गिरती कानून व्यवस्था के तहत आए दिन गोलीबारी एवं हत्या, लूट, चोरी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ कांके थाना परिसर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन कर रहे कांके क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा तीन सूत्री मांग पत्र कांके थाना के इंस्पेक्टर संजीव गया 'कुमार को सौंपा साथ ही 5 दिनों के भीतर अपराधियों को पकड़ने का आग्रह अल्टीमेटम देते हुए उचित कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी के साथ थाना प्रभारी के द्वारा आश्वस्त किए जाने के बाद धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade