बूंदी । इन्द्रगढ़, सुमेरगंज मण्डी अखिल भारतीय तेली महासभा युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे रविवार को राठौर तेली समाज का तहसील स्तरीय शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह सुमेरगंजमण्डी स्थित तेजाजी चौक में आयोजित किया गया । समारोह में अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबू लाल राठौर की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थित रहीं । जिलाध्यक्ष भंवर लाल चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच हरिनारायण राठौर, प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेश राठौर, बारां जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, बून्दी छात्रावास अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश राठौर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबु लाल राठौर ने अपने उदबोधन में समाज मे सगंठन को मजबूत करने पर बल दिया । अध्यक्षता कर रहे भंवर लाल चौधरी ने कहा कि युवा आगे आकर समाज को नई दिशा प्रदान करे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच हरिनारायण राठौर ने एकता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
युवा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र राठौर ने कहा कि जल्द ही आर्थिक रूप से कमजोर समाज बन्धुओ की मदद हेतु जिला कोष की स्थापना की जाएगी, जिसके माध्यम से समाज बन्धुओ की मदद की जा सकेगी। कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी इन्द्रगढ तहसील युवा अध्यक्ष सुनील साहु, उपाध्यक्ष राजेन्द्र साह सुमेरगंज मण्डी, तहसील महामन्त्री सतीश साहु इन्द्रगढ, तहसील मन्त्री राजेश साहु, तहसील महासचिव राजेन्द्र साहु बडाखेडा, तहसील सचिव दुर्गेश साहु इन्द्रगढ, तहसील सगंठन मन्त्री राजु साहु नयागाव, अखिल भारतीय तेली महासभा जिला सगंठन मन्त्री सुरेश साहू देई, नैनवा तहसील अध्यक्ष कैलाश नाराणिया, नैनवा तहसील युवा उपाध्यक्ष हरीश साहु करवर को शपथ ग्रहण करवाकर पदभार ग्रहण करवाया।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन लाल मंगरौला, के.पाटन तहसील अध्यक्ष मनीष राठौर, इन्द्रगढ तहसील अध्यक्ष केदार लाल साहु, पूर्व युवा तहसील अध्यक्ष कोशल राठौर, खटकड़ युवामोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष रामदयाल राठौर, दुर्गाशकर राठौर कापरेन, दीपक राठौर नैनवा "रामदेव राठौर नौताडा, गिर्राज राठौर माटून्दा आदि का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर सम्मान किया गया । उपस्थित संगठन पदाधिकारियों व समाज बंधुओं ने सामूहिक रूप से एकजुट होकर पूरे जिले मे माँ कर्मा बाई की जयंती हर गाव मे मनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम का संचालन कवि गिरधर ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे युवा तहसील अध्यक्ष सुनील साहु ने सभी समाज बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade