श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिति, ब्यावर द्वारा हनुमान जयन्ती चैत्र सुदी पूर्णिमा पर आयोजित आदर्श अष्टम् सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 06 अप्रेल 2023, गुरुवार (चैत्र सुदी पूर्णिमा) अष्टम् सामूहिक विवाह सम्मेलन के उपलक्ष में
श्री विनायक जी महाराज की अनुकम्पा से श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिति, ब्यावर द्वारा एक आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 06 अप्रेल 2023, गुरुवार (चैत्र सुदी पूर्णिमा) को आयोजित किया जा रहा है । इस शुभ अवसर पर सभी साहू समाज बंधु अपने विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों का इस सम्मेलन में विवाह करवाकर एवं तन-मन-धन से सहयोग करके इस सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करें तथा साथ ही इस साहू समाज वैवाहिक सम्मेलन में आप सभी समाज बंधु उपस्थित होकर नवदम्पतियों को तहदिल से शुभाशीर्वाद प्रदान करें। मांगलिक पलों का बिन्दौली (शोभा यात्रा ) प्रातः 7.15 बजे राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होगी का सफर प्रीतिभोज प्रातः 11.15 बजे साहू वाटिका पाणिग्रहण संस्कार प्रातः 11.15 बजे साहू वाटिका स्वागत एवं अभिनन्दन प्रातः 11.30 बजे सुभाष उद्यान विदाई समारोह सायं 4.15 बजे साहू वाटिका बिजयनगर रोड़, ब्यावर कन्यादान व उपहार वितरण सायं 5.15 बजे तेलियान पंचायत मारवाड़ा भवन नवगृह मंदिर के पास बारात विश्राम स्थल तेली जाति सभा भवन बालाजी की खिड़की ब्यावर तोरण (वरमाला)प्रातः 10.15 बजे सुभाष उद्यान ब्यावर
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade