धानेश्वर धाम फुलिया भीलवाड़ा में राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा अजमेर व भीलवाड़ा जिले की बैठक 14/5/23 रविवार को आसींद नगर पालिका चेयरमैन एवं प्रदेशा अध्यक्ष श्रीमान देवीलाल जी के अध्यक्षता व श्रीमान टी,सी, चौधरी साहब के मुख्य अतिथि व भीलवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान लादू लाल जी तेली, केकड़ी नगर पालिका चेयरमैन कमलेश जी साहू, गंगापुर नगर पालिका चेयरमैन दिनेश जी साहू, नसीराबाद नगरपालिका वाइस चेयरमैन शंभू लाल जी साहू के विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री श्रीमान आत्माराम जी लाइवाल भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष सुगनलाल जी बोहरा कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमान रामपाल जी आसरवा जिला महामंत्री श्रीमान सत्यनारायण जी सिरुडियाभीलवाड़ा महिला जिलाध्यक्ष आशा जी अगवाल धानेश्वर धाम मंदिर अध्यक्ष श्रीमान रामस्वरूप जी बोहरा साहब समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ संपन्न हुई बैठक में समाज की एकरूपता, राजनीतिक जागरूकता, शिक्षा एवं संगठन की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर समाज के बंधुओं के साथ सार्थक चर्चा की इस दौरान साथ में समाज का मंदिर 51 फुट ऊंचा शिखर बंद बनाने पर सहमति हुई धनराज जी मोडुराम जी, प्रभु जी, भेरू जी ,रामपाल जी ,कैलाश जी ,प्यार जी, राम गोपाल जी, लोभ चंद जी, ओम जी, रामस्वरूप जी, जगदीश जी ,रामदेव जी ,रामधन जी, कन्हैयालाल जी, सूरजमल जी, रामदेव जी ,नाथू जी ,गोपाल जी ,ओगड़ जी, रामेश्वर जी, बजरंग जी, गणेश जी, भेरुजी लालाजी, महावीर जी, मुकेश जी, भंवर जी हेमराज जी परमेश्वर जी सहित अनेक गांवो से सैकड़ों समाज के बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अजमेर जिला अध्यक्ष गोपाल साहू ने किया और कहा कि गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर धरातल पर समाज को मजबूत करने पर ही हमारा समाज कुछ हासिल कर पाएगा अन्यथा नहीं तो आइए हम सब मिलकर आगे बढ़ते हैं

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade