राजस्थान मेवाड तैलिक साहु समाज विकास समिति लुणदा, तेली पिछडा वैश्य महासभा राजस्थान के बैनर तले भीण्डर तैलिक साहु ने तेली घाणी बोर्ड की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम भीण्डर उपजिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन, ज्ञापन मे बताया के तेली साहु समाज का ज्यादतर तेलघाणी ही मुख्य रोजगार है तेल घाणी बोर्ड की राज्य सरकार स्थापना करने समाज बंधु अपने परंपरागत रोजगार से जुड़ सके एंव जीवनस्तर में सुधार हो सके, ज्ञापन देने में लूणदा कमीटी अध्यक्ष व तेली पिछडा वैश्य महासभा उदयपुर जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर साहु, मोहनलाल, नारायण लाल तेली, ओमप्रकाश, मोहनलाल, बंशीलाल, भागचंद तेली, देवकिशन तेली, उदयलाल तेली सहित समाज बंधु उपस्थिति रहे, यह जानकारी समाज मीडिया प्रभारी कैलाश तेली ने दीणों का पता चल पाएगा

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade