नरसिंहपुर, साहू समाज का 16वां राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन डीएम पैलेस करेली में आयोजित किया गया। जिसमें देश भर से पहुंचे स्वजातीय जनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दी।
इस मौके पर जहां समाज के विवाहयोग्य युवक युवतियों ने मंच से अपने परिचय का आदान प्रदान किया। वहीं कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व साहू समाज के सदस्यों ने सुबह नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। जो नगर के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए मुख्य समारोह स्थल डीएम पैलेस पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों और समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समाज के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगवान दास साहू, महामण्डलेश्वर स्वामी महाराज, अखिलेश्वरानंदगिरि रविकरन साहू, कार्यक्रम अध्यक्ष पेठिया, द्वारका प्रसाद, डॉ केपी सार सहित अनेक सामाजिक वक्ताओं समाज की प्रगति उन्नति और कुरुीतियों को दूर करने के लिए एक अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे। इस सम्मेलन में लगभग 10 से 15 हजार साहू समाज के लोग ने भाग लिया ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade