उमरेड - महाराष्ट्र प्रांतीक तैलिक महासभा उमरेड महिला आघाड़ी की ओर से प्रभावी भाषण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उमरेड में किया गया. इस कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को तज्ञ मार्गदर्शक, वक्ता तथा ट्रेनर रविंद्र मिसाल ने प्रभावी भाषण तथा वक्तृत्व कला पर आवश्यक मुद्दो पर विस्तार से मार्गदर्शन किया. कार्यशाला में संचालन महाराष्ट्र प्रांतीक तैलिक महासभा उमरेड महिला आघाड़ी की अध्यक्ष गीता आगाशे ने किया तथा आभार संस्था सचिव नंदिनी वासूरकर ने माना. कार्यशाला में महाराष्ट्र प्रांतीक तैलिक महासभा महिला आघाड़ी उमरेड के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने हिस्सा लिया.

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade