आठनेर: श्री बाथरी साहू समाज ट्रस्ट समिति, आठनेर द्वारा मां कर्मा देवी की जयंती का भव्य आयोजन श्री राम मंदिर मंगल भवन में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मां कर्मा के पूजन, हवन और आरती के साथ समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों का सम्मान किया गया। सम्मान पाकर बुजुर्ग भावुक हो उठे और समाज के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

मां कर्मा, जो सच्ची भक्ति, समर्पण और निस्वार्थ सेवा की प्रतीक हैं, उनके जन्मोत्सव पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों (महिला/पुरुष) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही, वर्ष 2023 और 2024 में 10वीं व 12वीं कक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सरकारी नियुक्ति प्राप्त करने वाले और विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले युवक-युवतियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कृषि भूमि ठेका नीलामी का भी आयोजन किया गया। समाज के सभी सदस्यों ने एकजुटता का संदेश देते हुए समाज की रक्षा और उत्थान के लिए संकल्प लिया।
साहू समाज के अध्यक्ष बंशीलाल साहू ने बताया कि श्री बाथरी साहू समाज द्वारा प्रतिवर्ष मां कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 52 गांवों से लोग आकर सामाजिक एकता और उत्थान का संकल्प लेते हैं तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रण करते हैं।
मां कर्मा जन्मोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्रीय साहू समाज के सभी सामाजिक बंधु, माताएं और बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade