इंदौर 2025: तैलिक साहू राठौर महासभा, मध्यप्रदेश, के तत्वावधान में अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा, नई दिल्ली के सहयोग से इंदौर में 24 अगस्त 2025 (रविवार) को एक भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन महारानी रोड, सार्थक प्लाजा, इंदौर स्थित प्रादेशिक कार्यालय में होगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य तैलिक समाज के अविवाहित युवक-युवतियों को विवाह के लिए उपयुक्त जीवनसाथी खोजने का अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर “कर्मा जीवन बंधन” नामक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी, जिसमें प्रतिभागियों के बायोडाटा शामिल होंगे। अर्ज जमा करने की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2025 है।
प्रतिभागियों को स्पष्ट और पूर्ण जानकारी के साथ, बिना किसी गलती के फॉर्म भरना होगा। गलत जानकारी की जिम्मेदारी स्वयं प्रतिभागी की होगी। फॉर्म के साथ फोटो चिपकाना अनिवार्य है, और पिन का उपयोग नहीं करना है। विशेष रूप से, विकलांग, विधवा, तलाकशुदा, और विधुर प्रतिभागियों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। युवकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और युवतियों की 18 वर्ष होनी चाहिए। सर्वश्रेष्ठ परिचय प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक युवक-युवती को पुरस्कृत किया जाएगा।
सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को आयोजन शुरू होने से पहले पंजीयन कराकर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। यदि कोई युवक या युवती किसी कारणवश सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो पाता, तो वे 2 मिनट का वीडियो क्लिप व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। माता-पिता भी अपने बच्चों का परिचय मंच पर दे सकते हैं, और बायोडाटा की स्लाइड्स व क्लिपिंग स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी। आयोजन समिति अधूरी या गलत जानकारी के लिए जिम्मेदार नहीं होगी, और सभी को समिति के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। सम्मेलन स्थल पर भोजन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। समिति के पास प्रविष्टियों को स्वीकार या अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार है, और इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई मान्य नहीं होगी।
इस सम्मेलन का उद्देश्य तैलिक समाज में सामाजिक एकता को बढ़ावा देना और युवाओं को उनके जीवनसाथी चुनने में सहायता करना है। आयोजन समिति ने समाज बंधुओं से इस पहल में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।