तैलिक साहू राठौर महासभा 2025: इंदौर में युवक - युवती परिचय सम्मेलन की भव्य तैयारी

      इंदौर 2025: तैलिक साहू राठौर महासभा, मध्यप्रदेश, के तत्वावधान में अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा, नई दिल्ली के सहयोग से इंदौर में 24 अगस्त 2025 (रविवार) को एक भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन महारानी रोड, सार्थक प्लाजा, इंदौर स्थित प्रादेशिक कार्यालय में होगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य तैलिक समाज के अविवाहित युवक-युवतियों को विवाह के लिए उपयुक्त जीवनसाथी खोजने का अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर “कर्मा जीवन बंधन” नामक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी, जिसमें प्रतिभागियों के बायोडाटा शामिल होंगे। अर्ज जमा करने की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2025 है।

Tailik Sahu Mahasabha ka yuvak yuvati Parichay Sammelan Indore form 2025

Download

     प्रतिभागियों को स्पष्ट और पूर्ण जानकारी के साथ, बिना किसी गलती के फॉर्म भरना होगा। गलत जानकारी की जिम्मेदारी स्वयं प्रतिभागी की होगी। फॉर्म के साथ फोटो चिपकाना अनिवार्य है, और पिन का उपयोग नहीं करना है। विशेष रूप से, विकलांग, विधवा, तलाकशुदा, और विधुर प्रतिभागियों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। युवकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और युवतियों की 18 वर्ष होनी चाहिए। सर्वश्रेष्ठ परिचय प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक युवक-युवती को पुरस्कृत किया जाएगा।

Indore mein Tailik Sahu ka Yuva Parichay Sammelan 2025

Download

     सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को आयोजन शुरू होने से पहले पंजीयन कराकर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। यदि कोई युवक या युवती किसी कारणवश सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो पाता, तो वे 2 मिनट का वीडियो क्लिप व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। माता-पिता भी अपने बच्चों का परिचय मंच पर दे सकते हैं, और बायोडाटा की स्लाइड्स व क्लिपिंग स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी। आयोजन समिति अधूरी या गलत जानकारी के लिए जिम्मेदार नहीं होगी, और सभी को समिति के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। सम्मेलन स्थल पर भोजन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। समिति के पास प्रविष्टियों को स्वीकार या अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार है, और इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई मान्य नहीं होगी।

     इस सम्मेलन का उद्देश्य तैलिक समाज में सामाजिक एकता को बढ़ावा देना और युवाओं को उनके जीवनसाथी चुनने में सहायता करना है। आयोजन समिति ने समाज बंधुओं से इस पहल में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।

दिनांक 16-07-2025 00:05:02
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in