अखिल भारतीय तेली महासभा की बूंदी में भव्य बैठक संपन्न

     श्रीराम साहू - अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय अधिवेशन के संदर्भ में बैठक, बूंदी के छतरपुरा (तेली) राठौर छात्रावास प्रांगण मे मां कर्मा बाई के जयकारे के साथ दीप प्रज्वलित कर आयोजित हुई । अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मध्य प्रदेश पत्रकार श्रीराम साहू ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि तेली महासभा राठौर तेली समाज द्वारा अतिथियों को तिलक लगा, माला, दुपट्टा, आईडी कार्ड पहना कर तेली समाज जिंदाबाद के गूंजायमानम जयकारे के साथ, जोरदार स्वागत किया गया ।

Akhil Bharatiya Teli Mahasabha ki Bundi mein Grand Meeting

     अखिल भारतीय तेली महासभा बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन, रूपरेखा मंथन कर समाज को अधिकार दिलाने, सामाजिक न्याय एवं राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली ने बताया कि, एबीटीएम के राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु अपने विचार प्रकट करते हुए भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा लादू लाल तेली एडवोकेट ने भी समाज हित समाज कल्याण में अपने विचार प्रकट किये। समाज बंधुओ को राजनीति में भाग लेना चाहिए, समाज में राजनीति नहीं करनी चाहिए और कहा कि समाज बंधुओ को अपने नाम के साथ तेली शब्द का प्रयोग गर्व के साथ करना चाहिए। जातीय जनगणना में अपना नाम सिर्फ और सिर्फ तेली ही लिखवाये। प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार चंद्रवाल ने कहा की राष्ट्रीय अधिवेशन बहुत जल्द होगा जोरदार होगा। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण मंगरौरा ने कहा कि तन मन धन से सहयोग करने पर ही हम इस राष्ट्रीय अधिवेशन को भव्य और दिव्य बना पाएंगे। इसके लिए आपका तन मन धन से सहयोग अपेक्षित है। युवा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश तेली एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन आप सब की सहमति से उचित स्थान पर ही आयोजित होगा व समाज में व्याप्त कुरितियों के कारण, नाता, झगड़ा, टंटा तलाक के मुकदमे आजकल कोर्ट में अधिक आ रहे हैं। यह समाज में चिंता का विषय है । समाज को कुरीतियों को त्याग कर, इसमें परिवर्तन कर नए नियम बनाने चाहिए । राष्ट्रीय महासचिव राम लक्ष्मण तेली ने एबीटीएम की कार्य योजनाओं एवं उद्देश्यों का 15 बिंदुओं वाला, प्रतिवेदन पढ सुनाया, और प्रस्तुत किया । राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष कांतिलाल राठौर ने कहा समाज में, बुरे को बुरा और अच्छे को अच्छा कहने की ताकत रखनी चाहिए, साथ ही साथ शायराना अंदाज में समाज को हौसला, जोश और जज्बा सदा कायम रखने की बात कही । राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू ने अपने जोशीले भाषण में समाज के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया एवं राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में हो इस पर महासभा को विचार करने की बात कही। एमपी प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया ने एबीटीएम के बैनर तले होने वाले कई भव्यऔर दिव्य आयोजनों का ब्यौरा सुनाया ।

      राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौर ने कहा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन इतना भव्य और दिव्य होगा की दुनिया देखेगी । एबीटीएम जो भी आयोजन करती है बड़े जोर जोर से करती है । राष्ट्रीय अधिवेशन आप सभी के सहयोग से बहुत बड़े पैमाने पर होगा, इसकी चर्चा भारत भर में होगी। राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल तेली ने बताया कि, इसी प्रकार राष्ट्रीय संगठन मंत्री लादू लाल तेली, लादु लाल जादम, ने भी दिया उद्बोधन दिया। महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रेम देवी हाडा ने मातृशक्ति की सहमति पर राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर / राजसमंद मे हो ऐसी इच्छा जाहिर की । बूंदी महिला जिला अध्यक्ष ममता अजमेर ने राष्ट्रीय अधिवेशन बूंदी में होने की बात कही । इसी प्रकार अनेक वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये । कार्यक्रम मे, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश चंद्र तेली, संगठन महामंत्री लादू लाल तेली, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शंकर लाल तेली, युवा प्रदेश महामंत्री प्रहलाद तेली, भीलवाड़ा जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुखदेव तेली, भीलवाड़ा जिला सरक्षक, रामसुख तेली. प्रदेश उपाध्यक्ष, श्याम लाल तेली. भीलवाड़ा नगर अध्यक्ष, गोपाल तेली. युवा जिला प्रभारी, रतनलाल तेली. जिला कोषाध्यक्ष, नंदकिशोर तेली. बूंदी जिला अध्यक्ष भंवर लाल राठौर तेली, शहर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश राठौर, सोनू झाला, पुरुषोत्तम राठौर, लोकेश राठोर, गिरिराज राठौर, महिला प्रदेश अध्यक्ष राम कन्या देवी तेली, राज देवी, प्रेम देवी, उषा देवी, श्रेया देवी, भाग्यश्री, गीता देवी, सुशीला देवी, ज्योति साहू, मोनिका साहू, सहित कई मातृशक्ति एवं सैकड़ो समाज बंधु मौजूद रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन एबीटीएम राष्ट्रीय महासचिव राम लक्ष्मण तेली ने किया द्व समापन पर एबीटीएम बूंदी जिला अध्यक्ष ममता अजमेरा, शहर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश राठौर, जिला अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी, ने आभार उद्बोधन दिया ।

दिनांक 17-07-2025 22:27:56
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in