अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के 31वे वाषिक दिवस पर अखिल बुंदेलखंड साहू वैश्य महासभा का गठन किया गयाट जिसमें सर्व-सम्मति से संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष व सद्गुरु विश्वरुप मिशन नई-दिल्ली मा. डॉ. जगन्नाथ साहू जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशचंद्र साहू राहुल एडवोकेट द्वारा बुंदेलखंड प्रांत प्रांत के पदाअधिकारियों का मनोनयन किया गया जो निम्न है
1) प्रांतीय अध्यक्ष:राकेश जमुना प्रसाद शाहू सागर वर्तमान जिला प्रबंधक एम पी एग्रो टीकमगढ।
२) प्रांतीय महामंत्री:जेपी साहू ठेकेदार झांसी
३) प्रांतीय कोषाध्यक्ष:मुन्नालाल साहू टीकमगढ
उपरोक्त अनुसार मनोनयन कर शपथ ग्रहण औरछा में रामराजा के दर्शन के पश्चात गरिमामय समारोह में आमंत्रित साहू समाज के सम्मानीय जनों के समक्ष किया गया।
आज गणतंत्र दिवस २६ जनवरी २०१७ के राष्ट्रीय पर्व पर "अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा"३१वां वर्ष है।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade