गुना कुंभराज में अक्षय तृतिया के मौके पर बुधवार को साहू समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया । शिव टेकरी के नीचे पेट्रोल पंप के पास आयोजित कराण गए इस सूमूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जाडे एक दूजे के हमसफर बने । इसके पूर्व कलश यात्रा निकाली गई और गंगाजली पूजन भी कराया गया । इसमें कुीराज, मृगवास, सानई, बीनगंज, चांचौडा सहित गुना जिले और राजगढ जिले से भाी समाज के लोग शामिल हुए ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade