कुरूद 11 मई - परिक्षेत्र साहू समाज का सामाजिक अधिवेशन, चुनावी वार्षिक सम्मेलन के इस समयावधि में आदर्श ग्राम भेंड्री में बड़ीकरेली परिक्षेत्र के 18 गांव का सम्मेलन रखा गया ,इस सम्मेलन में सांसद चुन्नी लाल साहू महासमुंद लोकसभा क्षेत्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने सामाजिक गणों को संबोधित करते कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रथम अध्यक्ष ,स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक कुरूद स्व . ताराचंद साहू खिसोरा वाले की कर्मभूमि में आया हूं.
जिन्होंने सन 1965 में तात्कालिक | रायपुर जिला व आज महासमुंद जिले के मुंनगासेर गांव में छत्तीसगढ़ साहू समाज के प्रथम अधिवेशन में मेरे नाना जीवन लाल साव की अध्यक्षता में आदर्श विवाह की परिकल्पना को प्रस्ताव पारित कर , अमलीजामा पहनाया, जिसका विशाल रूप आज हमारे बीच देखने को मिल रहा है। अन्य प्रदेश में भी इनकी शुरुआत हुई ,जिसका अनुसरण चहुंओर साहू समाज सहित अन्य समाज के लोग सामूहिक आदर्श विवाह की ओर अपना कदम आगे बढ़ाया। आदर्श विवाह आज समय की मांग है जिस दिन हम जैसे मंच में बोलने वाले व आर्थिक स्थिति से संपन्न लोग भी आदर्श विवाह करने लग जाए, तो बड़ी बातें करने की सार्थक पहल व्यवहारिक होगी और इसमें तेजी आएगी।
इस अवसर पर क्षेत्र की छाया विधायक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने कहा की साहू समाज ने कृषि, व्यापार, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में प्रगति की है। लेकिन सामाजिक बहुल्यता के आधार पर राजनिति के क्षेत्र में अब भी हम काफी पीछे है, इस ओर गहन चिंतन मनन की आवश्यकता है। इस अवसर पर कुसूमलता साहू, शुसिला साहू, कार्तिक साहू ने भी अपने विचार रखे, गिरीश साहू ने सभा का संचालन किया , प्रमुख रूप से गोविंद साहु, राजेश साहू,तोशन साहू, युवराज साहू, झूमुक साहू, डीहु साहू,श्याम साहू, घनश्याम साहू, शत्रुघन साहू, रोहित साहू, देवीराम साहू व बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सामाजिक शामिल हुए।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade