बोकारो.। राज्य के अलग-अलग जिले में समाज के चार लोगों की हुई हत्या के विरोध में गुरूवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने जिला समाहरणालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया। धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को तीन सूत्री मांग से संबंधित पत्र सौंपा। धरना के माध्यम से लोगों ने बीते 13 अप्रैल को कोडरमा जिले के डोमचांच थाना निवासी अर्जुन साव, 29 अप्रैल को धनबाद जिले के झरिया थाना निवासी रंजित साव, 16 जून को धनबाद जिले के टुण्डी थाना अन्तर्गत निवासी नारायण महतो और 14 जुलाई को गिरीडीह जिले के गिरीडीह (मु०) थाना अन्तर्गत बासुदेव साव के हत्यारोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। धरना में अनिल कुमार साव, सूरज नायक, गोपाल साह, सूरज नायक, भुवनेश्वर साव, दिलीप गुप्ता, दशरथ महतो, सौरभ गुप्ता, बिनोद कुमार, बिनोद साव, सुदामा साहू, नीरज कुमार, उमेश गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade