गुमला - पालकोट रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में रविवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन जिला गुमला की कार्यसमिति की. बैठक आयोजित की गयी। बैठक में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार साहु विशेष रूप से उपस्थित थे । इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार निलेश ने बैठक को संबोधित करते हुए समाज के सभी लोगों को आपसी भेदभाव मिटा कर एकजुट होकर समाज को सबल बनाने पर जोर दिया । ताकि भविष्य में कभी भी तेली समाज के साथ जुल्म एवं अत्याचार न हो। मुख्यातिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने बीते चार माह में झारखण्ड के तीन जिलों में समाज के चार लोगों की निर्मम हत्या पर गहरी चिन्ता व्यक्त की । उन्होंने इस हालात से सबक लेकर से सभी को आपसी मतभेद मिटाकर एकजुट होकर मौकापरस्त राजनीति दलों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि कोडरमा,धनबाद ,गिरिडीह जिला में हुई हत्याकांड के विरोध में आगामी 10 अगस्त तक राज्य के सभी 24 जिलों में रोजाना किसी न किसी जिले में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि पीड़ितों को मुआवजा ,आश्रितों को सरकारी नौकरी नहीं मिली एवं दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो रांची के राजभवन के समक्ष प्रदेश संगठन द्वारा एक जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इस पर भी न्याय नहीं मिला तो भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया जाएगा ।
बैठक में जिला के नवनियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार पपलू, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनोज साहू, जिला के उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल ,बिशुनपुर से जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रसाद साह ,जैरागी से संजय कुमार साहू , डुमरी से जगरनाथ साहू व रामनिवास प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मंच का संचालन नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष दिलीप नीलेश, प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार पपलू,प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष जगरनाथ साह,रामप्रसाद साहू,गोपाल कुमार, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल,पवन कुमार गुप्ता,जिला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साहू,महिला मोर्चा के जिला अध्यक्षा गायत्री देवी, संगठन महामंत्री रामनिवाद प्रसाद एवं हरिओम प्रसाद, जिला महामंत्री बिनोद कुमार साह सहित समाज के लगभग सभी प्रखंडों से आये सभी पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। पिछली कार्यसमिति की बैठक में घोषित जिला टीम के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उनके पद से मनोनयन पत्र माननीय अध्यक्ष के हाथों सौंपा गया ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade