श्री स्वामी जगन्नाथ माँ कर्मा सामाजिक जनजागृति रथ यात्रा संत शिरोमणि श्री माँ कर्मा जी की भव्य एवं आकर्षक झांकी का आगमन दिनांक- 24 नवम्बर 2022, दिन- गुरुवार स्थान: उत्सव पैलेस वार्ड क्र. 3 महाजन टोला, ब्यौहारी परम आदरणीय बड़े हर्ष का विषय है कि जगन्नाथ स्वामी जी की असीम कृपा से आपके नगर ब्यौहारी में दिनांक 24 नवम्बर 2022, गुरुवार को श्री जगन्नाथ स्वामी जन जागृति रथ यात्रा के साथ संत शिरोमणि माँ कर्मा जी की | भव्य झांकी का आगमन समय -11 बजे दिन हो रहा है ।
मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि श्री रविकरण साहू जी (अध्यक्ष- राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन) श्री जे. पी. साहू जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष- राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन) श्री रमाकान्त साहू जी श्री आर. पी. साहू जी श्री वाल्मीक साहू जी (अध्यक्ष- साहू समाज शहडोल) श्री राममिलन साहू जी (संरक्षक साहू समाज) श्री नन्दलाल साहू जी (कोषाध्यक्ष- साहू समाज)
कार्यक्रम विवरण: माँ कर्मा जी की आरती समय- 1.30 बजे से 2 बजे तकअतिथियों का स्वागत समय- 2 बजे से 3 बजे तक फूलमाला, स्वागत गीत समय- 3 बजे से 4 बजे तक
अतिथियों का उद्बोधन समय- 4 बजे से 5 बजे तक सम्मान एवं प्रसाद वितरण समय- 5 बजे से 6 बजे तक नोट: रथ यात्रा दोप. 1 बजे देवी मंदिर के पास, ब्यौहारी आयेगी आप सब वही एकात्रित हो निवेदक- माँ कर्मा साहू समाज संगठन, ब्लाक- ब्यौहारी Mobile - 9179876091, 8435244842, 7489638204
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade