इंदौर - श्रीराम साहू - देश भर में सक्रिय एवं समाज के एकता और विकास में तत्पर संगठन तैलिक साहू राठौर महासभा मध्य प्रदेश के तत्वाधान में अखिल भारतीय स्तर पर मां अहिल्या देवी की पावन नगरी इंदौर के रेस कोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल में रविवार 24 अगस्त 2025 को युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें कई देश भर के प्रदेशों के साहू समाज के मंत्री,सांसद,विधायक व पार्षद, सरपंच एवं जनप्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारीगण सहभागी रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाजसेवी रहे । इस कार्यक्रम में भारतवर्ष के सभी प्रदेशों से करीब 1000 युवक युवतियों ने अपना बायोडाटा स्मारिका में प्रकाशित करने को दिया था,जिनमें अधिकांश ने लगभग 500 से अधिक ने कार्यक्रम के मंच पर अपना परिचय भी दिया।और लगभग 200 रिश्तों की सहमति बनी है।
यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से मां कर्मा देवी को माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर के शुरू हुआ। सहयोगी सदस्यों का सपत्नीक सम्मान किया गया। एवं स्मारिका कर्मा जीवन बंधन 2025 का विमोचन भी किया गया। जिसमें सभी युवक युवतियों का परिचय एवं बायोडाटा भी है, इस पूरे कार्यक्रम के साथ-साथ सामाजिक बंधु ने भोजन प्रसादी भी ग्रहण की।पूरे आयोजन का लाइव टेलीकास्ट,यूट्यूब पर भी किया गया जिसकी लिंक भी उपलब्ध है। उक्त जानकारी तैलिक साहू राठौर महासभा मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष एवं सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज सिलावटपुरा इंदौर की अध्यक्ष एडवोकेट श्रीमती भावना सुरेश साहू ने दी। और बताया कि आज़ दिनांक 24-8-2025 कों तैलिक साहू राठौर महासभा के बैनर तले इंदौर में युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन के साथ ही मां कर्मा जीवन बन्धन परिचय पत्रिका का विमोचन का सफल आयोजन किया गया।सभी अतिथि एवं उपस्थित देशभर के सामाजिक जन ने कहा की श्रीमती भावना दीदी जी की भावनाओं के साथ उनकी मेहनत अथक परिश्रम को एवं ऐसी नारी शक्ति को प्रणाम, जिन्होंने इतने बड़े कार्यक्रम कों कर दिखाया।समाज की बड़ी उपलब्धि है,और इससे प्रेरणा मिलती है कि सार्वजनिक कार्य कैसे किया जाए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के सम्माननीय सांसद, विधायक गण , समाज के गौरव छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकरण जी साहू, श्री प्रभात साहू पूर्व महापौर जबलपुर ,सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, श्री उमेश नंदलाल साहू, नागपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ अनेक वरिष्ठ समाजसेवी, विचारक,पत्रकार बंधु उपस्थित रहे हैं । मंच पर सभी के स्वागत के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले समाजिक बंधुओं, कार्यकर्ता का भी विशेष सम्मान श्रीमति भावना साहू जी एवं आयोजन समिति द्वारा किया गया।इस अवसर पर देश भर के विभिन्न प्रदेशों के साथ साथ मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से साहू समाज बंधु बड़ी संख्या में पहुंचे जिसमें जिला सागर से राहतगढ़ ब्लॉक के बड़ी संख्या में साहू समाज बंधु, महिला शक्ति पूर्ण एक प्रकार की गणवेश में परिचय पत्र धारण करके पहुंचे। जिसमें देवेंद्र साहू प्रदेश सचिव, मुरारी लाल जी साहू शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष राहतगढ़ ,साहू समाज , शैलेंद्र साहू खजुरिया (जनपद सदस्य) जिला अध्यक्ष, एवं विशेष रूप से इंदौर पधारे हिंदुत्व विचार धारा के रक्षक श्री श्याम विशेष रूप से इंदौर पधारे हिंदुत्व विचार धारा के रक्षक श्री श्याम साहू जी को इंदौर में मुलाकात और स्वागत करके शैलेंद्र साहू ने राहतगढ़ क्षेत्र से पधारने की अपील की उन्होंने सभी स्वजाति बंधुओ से भेंट की ।